आगरा, नवम्बर 10 -- आगरा रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने 'नन्हे फरिश्ते' ऑपरेशन के तहत इस वर्ष अप्रैल से अक्तूबर तक कुल 97 पीड़ित बच्चों को बचाया। इनमें 50 लड़के और 47 लड़कियां शामिल हैं। बचाए गए बच्चों में लापता, अपहृत, मानसिक रूप से विक्षिप्त और बेघर बच्चे शामिल थे। आरपीएफ ने अपने प्रयासों से न केवल बच्चों को बचाया है, बल्कि घर से भागे हुए और लापता बच्चों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई। कमांडेंट पी. राज मोहन के निर्देशन में आरपीएफ का ऑपरेशन का दायरा लगातार बढ़ रहा है। रोज नई चुनौतियों का सामना कर भारत के विशाल रेलवे नेटवर्क में बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है और ट्रैक चाइल्ड पोर्टल पर बच्चों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...