रुडकी, फरवरी 16 -- अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की रविवार को एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी ब्लॉकों में आगामी अप्रैल में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। रविवार को रोहालकी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला हरिद्वार के सभी ब्लाकों की कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ब्लॉकों की नवीन कार्यकारिणी के गठन पर विचार विमर्श हुआ। पदाधिकारियों के अनुसार बिना कार्यकारिणी के संगठन आगे गति नहीं कर पाता है। इसके साथ ही शिक्षकों की समस्याओं व अन्य कार्य में भी संगठन की जरूरत पड़ती है। इसको देखते हहुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी अप्रैल माह में जन...