लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला समिति और कोर कमेटी, लोहरदगा की संयुक्त बैठक कोर कमेटी संयोजक प्रो शिवदयाल साहु के अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी और सदस्यों ने सर्वसम्मिति से पिछले कार्यकाल का समय पूर्ण होने के कारण जिला समिति को भंग कर नये कमेटी गठन के लिए पांच सदस्यों का चुनाव संचालन समिति मनोनयन के लिए चयन किया गया। जिसमें सत्यनारायण साहु, कैलाश साहु, बलराम साहु, रवि साहु और लाखपती साहु हैं। समिति 10 अप्रैल तक चुनाव का प्रारूप तैयार कर कोर कमेटी को सुपुर्द करेगी। कोर कमेटी सदस्यों से बैठक कर सहमति बनाने के बाद चुनाव संचालन समिति को चुनाव कराने का दिशा निर्देश देगी। नये कमेटी गठन होने तक जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज साहु को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रिपुसुदन साहु, रामब...