संभल, अप्रैल 9 -- संभल। संभल में बुधवार का दिन इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। अप्रैल के पहले ही पखवाड़े में तापमान ने मई-जून जैसी गर्मी का एहसास करा दिया, जिससे आमजन बेहाल हो उठे। तेज धूप और लू जैसी गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही पारा 40 डिग्री के पार चला गया है, जो सामान्य से कहीं अधिक है। दोपहर के समय जैसे ही सूरज की तपिश बढ़ी, वैसे ही बाजार और गलियां सुनसान होती चली गईं। बाइक सवारों को गर्म हवाओं का सीधा सामना करना पड़ा, तो वहीं दुकानों और चाय की टपरियों पर नींबू पानी, लस्सी, ठंडा दूध और आइसक्रीम की बिक्री बढ़ गई। गर्मी का असर ग्रामीण इलाकों में...