फरीदाबाद, मार्च 16 -- फरीदाबाद। खेल निदेशालय प्रदेश में अप्रैल से नई खेल नर्सरी शुरू कर सकता है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। स्मार्ट सिटी में खेल नर्सरी के लिए 40 से अधिक आवेदन आए हैं। खेल विभाग की टीम जल्द ही आवेदन करने वाले स्कूल एवं अकादमियों का मौका मुआयना करके अपने फिजिबिलिटी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौपेंगे। खेल नर्सरी अलॉट होने के बाद ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास के लिए चयनित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना चलाई हुई है। इस खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर डाइट क लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसमें आठ से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 1500 रुपये, जबकि 15 से 18 वर्ष के ...