नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शादी के छह महीने बाद ही एक विवाहिता के साथ ससुराल में दरिंदगी करते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाहिता के प्रेग्नेंट होने का भी ससुरालियों ने लिहाज नहीं किया। मां के साथ ही बिना जन्म लिए ही संतान की भी मौत हो गई। यहीं नहीं, विवाहिता की हत्या के बाद शव को भी खेत में ही खरपतवार से जला दिया गया। घटना जिले के औंछा इलाके में हुई। विवाहिता की मां के अनुसार बेटी के ससुराली टेंट हाउस खोलना चाहते थे। बेटी पर लगातार पांच लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाते और प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने विवाहिता के मायके वालों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने रविवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव की रहने वाली रजनी कुमारी (21) की शादी इसी साल 21 अप्रै...