नई दिल्ली, मई 1 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारतीय बाजार में एक नई उपलब्धि को हासिल कर लिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से 9 मिलियन (90 लाख) से अधिक यूनिट बेचने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने 60,774 यूनिट बेचीं। इस आंकड़े में 44,374 यूनिट की घरेलू बिक्री और 16,400 यूनिट की निर्यात बिक्री शामिल है। HMIL ने अप्रैल 2025 में निर्यात में साल-दर-साल 21% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में 14 कार शामिल हैं। इसमें पॉपुलर क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर के साथ ग्रैंड i10 निओस, i20, i20 N लाइन, वरना जैसे कई मॉडल शामिल हैं। HMIL की सेल्स पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा, "जैसा कि हम 6 मई 2025 को भारत में अपने ऑपरेशंस के 30वें साल में प्रवेश कर...