अलीगढ़, मार्च 18 -- अप्रैल में मिल सकती है शहरवासियों को ग्रेटर अलीगढ़ की सौगात -एडीए ने भू-उपयोग परिवर्तन का संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा -74 हेक्टेयर जमीन के लिए वन विभाग ने जारी की है एनओसी -738 करोड़ से 323 हेक्टेयर में तीन चरणों में किया जाना है विकसित -अलीगढ़-पलवल हाईवे पर करीब 150 हेक्टे. से अधिक जमीन ले चुका है एडीए -पिछले दिनों भू उपयोग परिर्वत के प्रस्ताव को कामियों के चलते किया गया था वापस फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एडीए द्वारा विकसित की जाने वाले अब तक की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना ग्रेटर अलीगढ़ की सौगात अप्रैल में मिल सकती है। एडीए की ओर से भू-उपयोग परिवर्तन का संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव में ग्रेटर अलीगढ़ की जमीन का कुछ भाग पार्क आदि में शामिल था। इस भूमि के ए‌वज में वन विभाग से एडीए...