नई दिल्ली, मार्च 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं करीब पांच हजार बसें इस साल मियाद पूरी होने की वजह से संचालन से बाहर हो जाएंगी। ऐसे में इनके स्थान पर नई इलेक्ट्रिक बसों को लाने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री का कहना है कि अप्रैल में दिल्ली को 1200 नई इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी। मियाद पूरी होने की वजह से सड़कों से हटाई जाने वाली बसों में तकरीबन दो हजार से ज्यादा क्लस्टर और करीब तीन हजार डीटीसी की बसें हैं। परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह का कहना है कि हमने वेंडर्स के साथ भी बैठक की है और यह सुनिश्चित किया कि बसों की कमी नहीं होगी। मेक इन इंडिया की शर्तों को लेकर कुछ दिक्कतें थीं जिसकी वजह से आपूर्ति में देरी हुई। अब जल्द ही बसों की आपूर्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। एक अप्रैल से ...