धनबाद, मई 3 -- धनबाद, संवाददाता। जिले में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को अप्रैल माह में बिजली बिल नहीं मिला। इस कारण लोग अपना बकाया भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही विभाग के राजस्व में कमी आयी है। बिजली बिल नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। धनबाद एरिया बोर्ड के अधीन छह लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। ओवर ऑल 74 प्रतिशत बिल बना है, जबकि 26 प्रतिशत लोगों का बिल नहीं बना है। मई महीने में बढ़ी दर से बिजली बिल मिलेगा, जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। जिले भर में बिजली बिल नहीं मिलने की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसे बहुत कनेक्शन धारक हैं, जिन्हें आठ से नौ महीने से बिजली बिल नहीं मिला है। ऐसे में एक साथ बिल आने पर भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। धनबाद एरिया बोर्ड के अधीन छह लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें चास सर्किल में 82 प्रतिशत और धन...