कौशाम्बी, मई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश खनिज व परिवहन विभाग की टीम जिले से बालू का परिवहन करने वाले वाहनों पर ओवरलोड में जमकर कार्रवाई की गई। इतना ही ओवरलोड में मिले 90 फीसदी वाहनों को सम्बंधित थानों में सीज कर दिया गया। ताबड़तोड़ कार्रवाई होने के बाद जुर्माने की रकम वाहन स्वामियों जमा किया। धनराशि जमा करने के बाद भी वाहन रिलीज होने में में दस दिन से अधिक समय लग जा रहा है। इसे देखते हुए अब जिले में वाहनों का आना कम हो गया है, जिसने पट्टेधारकों की चिंता बढ़ा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...