कोडरमा, अप्रैल 28 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। अप्रैल माह में ही कटिया,गडगी पंचायत में जल संकट गहराने लगी है। पेयजल संकट दूर करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा करोड़ों रु की लागत से परसाबाद में 75 हजार क्षमता का जलमीनार बना है। जबकि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और इंटेक बेल बराकर नदी में बना है,जो कई माह से बेकार है। इसके कारण गड़गी, कटिया पंचायत और परसाबाद बाजार सहित कई गांव में पेयजल आपूर्ति पिछले बंद है। उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को दूर-दराज से पानी लाने को विवश हैं। गडगी और कटिया पंचायत के लगभग आधा दर्जन गांव की 10 हजार आबादी शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही है। जलमीनार को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई,पर अब तक पेयजलापूर्ति की समस्या दूर नहीं हो सकी है। नियमित पेयजल आपूर्ति क...