मुंगेर, अप्रैल 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन मॉडल स्टेशन जमालपुर को 34 करोड़ रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन स्कीम की तहत रीमॉडलिंग करने में जुटा है। लेकिन यहां यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव आज भी है। खासकर, स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुद्ध भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है। बीते 7 साल से स्टेशन की रेलवे कैंटिन (एक्सप्रेस फूड सर्विस) बंद पड़ी है। हालांकि इसबार रेल प्रशासन ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉपरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को रेलवे कैंटिन चालू कराने का आदेश दिया है। इसके लिए आइआरसीटी विभाग की ओर से पुन: ई-टेंडर प्रक्रिया निकाली गयी है। ताकि आने वाले महीनों में कांवरियों और यात्रियों की सुविधाएं जल्द से जल्द बहाल की जा सके। गौरतलब है कि जमालपुर स्टेशन से प्रतिदिन करीब 100 गाड़ियों गुजरती है। इसमें हजारों...