कोडरमा, अप्रैल 11 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अप्रैल माह में इस बार त्योहारों, पर्वों और विशेष आयोजनों से भरा पड़ा है। वहीं दूसरी ओर बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए यह महीना खास सतर्कता वाला है। क्योंकि अप्रैल में कई ऐसे दिन आने वाले हैं, जब बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य है तो समय रहते पूरा कर लें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अप्रैल महीने की 10 तारीख से बैंक बंद की शुरुआत होगी यानी आज से और आज महावीर जयंती के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अप्रैल को शनिवार, 13 अप्रैल को रविवार, और 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी। यानी यदि कोई ग्राहक 11 अप्रैल को भी अवकाश ले लेता है तो उसे लगातार 5 दिन की लंबी छुट्टी का लाभ मिल सकता है। बैंकिंग कामकाज से जुड़े लोगों के...