बिजनौर, मई 16 -- धामपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, शाखा आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर की बैठक में शिक्षकों ने अप्रैल माह 2025 का वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। शाखा मंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि डीआईओएस कार्यालय ने वेतन बिल अब तक विद्यालय को नहीं भेजा, जिससे आर्थिक संकट गहराया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मई से बिजनौर में डीआईओएस कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन होगा। बैठक में अनिल कुमार देवरा, विनोद कुमार, देवराज सिंह, डॉ. एकता विश्नोई, पुष्पराज सिंह, रीता रानी, चेतन कुमार, स्वाति चौहान सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने वेतन भुगतान की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...