लखीसराय, अप्रैल 4 -- कजरा। अप्रैल की शुरुआत हो गई है। आचार्य अशोक पांडेय ने बताया कि सनातन धर्म में इस महीने का बेहद खास महत्व है। पांच अप्रैल को मासिक दुर्गाष्टमी, 06 अप्रैल राम नवमी और स्वामीनारायण जयंती, 08 अप्रैल कामदा एकादशी, 09 अप्रैल वामन द्वादशी, 10 अप्रैल महावीर स्वामी जयन्ती, प्रदोष व्रत, 12 अप्रैल हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा, 13 अप्रैल वैशाख माह की शुरुआत, 14 अप्रैल मेष संक्रान्ति, 16 अप्रैल विकट संकष्टी चतुर्थी, 20 अप्रैल भानु सप्तमी, कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, 24 अप्रैल वरुथिनी एकादशी व्रत, 25 अप्रैल प्रदोष व्रत, 26 अप्रैल मासिक शिवरात्रि आदि पर्व-त्योहार मनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...