छपरा, जून 18 -- जिले के कई विद्यालयों के पोर्टल पर संचालन का विवरण शून्य, शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एक बार फिर मध्याह्न भोजन योजना को लेकर सख्ती दिखाई है। अप्रैल व मई 2025 में संचालन नहीं करने वाले स्कूलों को अब किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा। यह निर्णय उन स्कूलों के लिए चेतावनी है जो बिना भोजन वितरण के भी राशि प्राप्त करने की कोशिश में रहते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों ने संचालन नहीं किया और उसकी जानकारी ई-शिक्षकोष पोर्टल पर दर्ज नहीं की है, उन्हें भुगतान से वंचित किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से आये पत्र में यह निर्देश दिया गया है की विभिन्न प्राप्त आंकड़ों की समीक्षा में यह पाया गया कि कई कंपोजिट विद्यालयों का संचालन अप्रैल और मई महीने में नहीं हुआ...