प्रयागराज, अप्रैल 26 -- महाकुम्भ बीत जाने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण उन सफाईकर्मियों को भूल गया है, जिन्होंने स्वच्छता की मिसाल पेश की। अप्रैल बीतने को आया और सफाईकर्मियों को अब तक मार्च का भुगतान नहीं हुआ है। दारागंज गल्लाबाजार की मलिन बस्ती में रहने वाले इन सफाई कर्मियों के घर के पास जो सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था, उसे भी तोड़ दिया गया। पेयजल भी ये लोग दारागंज में बने विद्युत शवदाह गृह के पास से पानी लाते हैं। जनता दल यूनाइटेड के छह सदस्यीय जांच दल ने सफाईकर्मियों से मुलाकात की तो उन्होंने अपनी समस्या बताई। जिलाध्यक्ष बिशम्भर पटेल ने बताया कि महाकुम्भ मेले के बाद मेला प्राधिकरण द्वारा आउटसोर्स पर रखे गए पांच सौ से ज्यादा सफाईकर्मी परेड मैदान में रहते हैं। उनकी बुनियादी जरूरत बिजली, पानी का कनेक्शन काट दिया गया। सभी ने चेतावनी दी ...