औरंगाबाद, मार्च 7 -- गर्मी दस्तक दे रही है और अभी से ही लोगों को पेयजल की समस्या की चिंता सताने लगी है। ऐसे में लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भी सजग हुआ है और यह प्रयास कर रहा है कि पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो। इसको लेकर अब से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। अप्रैल माह तक जिले के छूटे हुए टोलों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सहायक अभियंता नोवेल वर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में नल-जल लगाने का काम किया जा रहा है। खराब पड़े चापाकालों की मरम्मत के लिए भी टेंडर हो चुका है और जल्द ही यह काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन टोलों या कस्बों में नलजल का पानी अभी तक नहीं पहुंचा है, वहां पानी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत 293 टोलों में अप्रैल महीने तक पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी...