लखनऊ, नवम्बर 28 -- कृष्णा नगर-केसरीखेड़ा के बीच रेलवे क्रॉसिंग के कारण सालों से जाम की समस्या झेल रहे लोगों को अप्रैल से राहत मिल जाएगी। क्योंकि, रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा। ब्रिज का 80 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य हो चुका है। रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर का ही काम शेष है। इस हिस्से में गर्डर रखने के लिए सेतु निगम जनवरी से क्रॉसिंग बंद करेगा। फरवरी तक इस काम को पूरा कर मार्च में पुल के डामरीकरण का कार्य कर लिया जाएगा। केसरीखेड़ा और कृष्णा नगर के बीच बन रहे 937.46 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज में क्रॉसिंग के दोनों साइड पर एक-एक पिलर का बनाया जाना बाकी है। इसकी पायलिंग की जा चुकी है। दिसंबर अंत तक पिलर की ढलाई भी कर ली जाएगी। जनवरी में क्रॉसिंग के ऊपर गर्डर रखे जाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। मौजूदा समय...