मेरठ, अप्रैल 10 -- मेरठ। दक्षिणी-पूर्वी हवा और तेज धूप से बुधवार को मेरठ में दिन-रात सबसे गर्म रिकॉर्ड हुए। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.2 एवं रात में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे उसम और घुटन से लोगों के लिए मुश्किल हो गई। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से अगले दो-तीन दिन तक आंधी और बारिश के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी एवं ओलावृष्टि की भी आशंका है। प्री-मानसूनी इन गतिविधियों से तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन का तापमान 39 एवं रात का 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 4.8 एवं 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बुधवार को दिन-रात इस वर्ष अप्रैल के सबसे गर्म रहे। बावजूद इसके बीते 125 वर्षों में दर्ज हुए सर्वाधिक तापमान के सापेक्ष मेरठ में अभी राहत बनी हुई ह...