बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- अप्रैल की गर्मी में छाया घना कोहरा, लोग हैरान सड़क पर धीमी गति से चले वाहन, मौसम में हुआ अचानक बदलाव फोटो: थरथरी कोहरा: नूरसराय-हिलसा मुख्यमार्ग पर कोहरे में जाते लोग। थरथरी, निज संवाददाता। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जब लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान हैं, तब मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। मंगलवार की सुबह थरथरी में घना कोहरा छाया रहा। आमतौर पर ऐसा कोहरा पूस के महीने में ही देखा जाता है। अप्रैल के अंत में, जब वैशाख की शुरुआत हो रही है, तब इस तरह का कोहरा देखकर ग्रामीण हैरान हैं। ग्रामीण नवल प्रसाद, रवींद्र, विनोद, मिथलेश यादव और दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले कभी अप्रैल में ऐसा कोहरा नहीं देखा था। सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, जिससे सुबह की सैर करने वालों, स्कूल जाने वाले बच्चों और ट्यूशन जाने वालों को पर...