बोकारो, अप्रैल 30 -- बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन(बीड़ू) ने बीएसएल के अधिशासी निदेशक मानव संसाधन को पत्र देकर 3 और 4 अप्रैल को विस्थापित अप्रैटिस संघ की ओर से नियोजन के लिए हुए आंदोलन में हुई घटना के बाद बनी परिस्थितियों पर चर्चा की। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा उक्त घटना के बाद कर्मचारियों की सामान्य उपस्थिति नहीं होने परप जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने की मांग की गई है। कहा 3 अप्रैल को विस्थापित आंदोलन के दौरान हुई मृत्यु की घटना दुखद है। घटना के कारण 3 अप्रैल को शाम 6 बजे के बाद प्लांट के सभी गेट बंद था। जिसके कारण कर्मचारियों की अपने कार्यस्थल पर सामान्य उपस्थिति नहीं हो पाई थी। जो कर्मचारी 3 अप्रैल को बी शिफ्ट में प्लांट गए थे उनको लगातार 4 तारीख तक प्लांट के अंदर ही रहना पड़ा। क्योंकि उस शिफ्ट के बाद अगल...