बाराबंकी, जनवरी 31 -- बाराबंकी। आईटीआई बाराबंकी में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर आई निजी कम्पनियों ने मेले में आए प्रशिक्षित व गैर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। इस दौरान आए हुए अभ्यर्थियों में 27 का चयन कम्पनी ने साक्षात्कार करके किया। आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान महुआमऊ विनोद कुमार यादव ने किया। उक्त अप्रेटिंसशिप मेले में टाटा मोटर्स प्रालि, पन्तनगर, उत्तराखण्ड, मेसर्स अंकुर ट्रेडर्स एण्ड मैन्युफैक्चरर्स प्रालि, कुर्सी रोड, गोदरेज एग्रोवेट प्रालि, कुर्सी रोड व इलेक्ट्रोलक्स सोल्यूशन प्रालि, कुर्सी रोड, गुडम्बा ने हिस्सा लिया था। अप्रेटिंसशिप मेले में कुल 76 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 27 अभ्यर्थियों का चयन उपरोक्त कम्पनियों ने प्रशिक्षु ...