शाहजहांपुर, जून 1 -- रोजा। शनिवार को रोजा स्थित आईटीआई परिसर में आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले में कुल 42 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 10 का चयन विभिन्न कंपनियों में अप्रेंटिस के रूप में हुआ। मेले में सरजी बियर, मालर्ब्रोस इंटरनेशनल (निगोही) और श्रीराम फ्लोर मिल की ओर से आए प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। चयनित युवाओं को कंपनी की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा। मेले का आयोजन आईटीआई के प्रधानाचार्य के निर्देशन में अप्रेंटिस प्रभारी संजय कुमार सिंह व कार्यदेशक सोमिन्द्र कुमार द्वारा संपन्न कराया गया। आयोजन को लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...