रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को नेशलन अप्रेरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को प्रमाणपत्र व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। यह प्रशिक्षण 17 अक्तूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। प्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने अभ्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न सिर्फ रोजगारोन्मुखी शिक्षा को सशक्त बनाते हैं, बल्कि अभ्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और व्यावसायिक दक्षता का विकास भी करते हैं। संचालन और समन्वय में डॉ उषा किरण की ने किया। डॉ रेणु कुमारी, डॉ पराग गुरु, डॉ आरती मोदक, डॉ स्मिता लिंडा, डॉ कुमारी उर्वशी सहित शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...