मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के सीनेट हॉल में बुधवार को नेशनल अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और प्राचार्यों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण उच्च शिक्षा सलाहकार बैद्यनाथ यादव ने दी। प्रशिक्षण के दौरान अप्रेंटिसशिप से जुड़ी डिपार्टमेंट ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कोलकाता की टीम भी मौजूद थी। इस संस्थान के सदस्यों ने भी ट्रेनिंग दी। बैद्यनाथ यादव ने कहा कि कॉलेज छात्रों को अप्रेंटिसशिप के लिए प्रेरित करें। अंगीभूत कॉलेज के साथ संबद्ध कॉलेज भी अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करायें। जिन छात्रों के स्नातक किये पांच साल हो गये हैं, वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। स्नातक के छात्रों को ऑन जॉब 12 हजार 300 और डिप्लोमा के छात्रों को 10 हजार 600 रुपये मिलेंगे। इस योज...