वाराणसी, जून 27 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक में अप्रेंटिसशिप योजना में धीमी प्रगति पर आईटीआई करौंदी के प्रधानाचार्य को फटकार लगाई। कहा कि आगामी बैठक से पूर्व कम से कम 200 युवाओं की अप्रेंटिसशिप कराएं। साथ ही नगर निगम एवं अन्य उद्योगों के साथ मिलकर वहां भी युवाओं का समायोजन कराएं। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने हर तहसील में अवैध ईंट-भट्ठों को बंद कराने के सम्बंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के मामले में यूपीसीडा एवं वीडीए सचिव को निर्देश दिया कि इनका निस्तारण समय के अंदर कराएं। सीडीओ ने निर्देश दिया कि औद्योगिक आस्थान चांदपुर में जुलाई के पहले हफ्त से अतिक्रमण हटाने और पुलिस पेट्रोलिंग शुरू करने का निर्देश दिया। नगर निगम न...