सोनभद्र, जुलाई 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस के लिए इस समय लोगों को चक्कर काटना पड़ रहा है। इसका प्रमुख कारण अप्रूवल न होना बताया जा रहा है। अप्रूवल न होने के कारण 200 से अधिक लाइसेंस और फिटनेस पेंडिंग पडे़ हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में मोटरयान निरीक्षक का स्थानान्तरण 27 जून को तबादला हो गया था। इसके बाद से ही लाइसेंस और फिटनेस कार्य प्रभावित हो गया। कुछ दिन बाद मोटरयान निरीक्षक की अस्थायी तैनाती तो हुई, लेकिन वे सप्ताह में महज तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही कार्यालय में बैठते हैं। शेष दिन मिर्जापुर कार्यालय में बैठते हैं। इससे ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस का समय से अप्रूवल नहीं हो पा रहा है। अप्रूवल न होने के कारण ...