मऊ, मई 5 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता ने ससुरालीजनों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ के निर्देश और एसपी के आदेश के बाद रामपुर थाने में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर बताया उसकी शादी 27 अप्रैल 2024 को नीरज के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि ससुरालजनों द्वारा हमेशा उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था। साथ ही पति शराब के नशे में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाता था। पीड़िता द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ के यहां गुहार लगाई। उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ के निर्देश और एसपी के आदेश के बाद रामपुर थाने में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके...