कटिहार, सितम्बर 22 -- फलका, एक संवाददाता। बीते शनिवार को फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ कोचिंग संचालक द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने का मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र के माता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संचालक द्वारा एक नाबालिक छात्र को पढ़ाने के बहाने अपने घर बुलाकर अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया गया है। जिसके बाद पीड़ित छात्र के माता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...