कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, एक संवाददाता अप्राकृतिक यौनाचार विरोध करने पर बदमाश ने बेल्ट लाठी से मारपीट कर युवक की हत्या कर दी थी । घटना कटिहार रेल मंडल के जीआरपी थाना क्षेत्र के जोगबनी स्टेशन के समीप की है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या के लिए प्रयोग किए गए आरोपी का बेल्ट भी पुलिस ने बरामद किया है । कटिहार में रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने मीडिया को बताया कि 20 जुलाई को जोगबनी रेलवे स्टेशन के समीप एक झाड़ी में एक सड़ा-गला लाश रेल पुलिस ने बरामद की थी। इस मामले में लाश का कई दिनों तक शिनाख्त नहीं हो पाया था ।वैज्ञानिक और फोरेंसिक टीम के अनुसंधान के बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छानबीन के क्रम में मृतक की पहचान की। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के हरिजन टोल...