आगरा, अगस्त 7 -- दहेज उत्पीड़न, मारपीट, अप्राकृतिक कृत्य एवं दुराचार के प्रयास के आरोप में पति समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। एसीजेएम प्रथम की अदालत ने थानाध्यक्ष जगदीशपुरा को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं। वादी ने अधिवक्ता हैदर अली के माध्यम से अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें कहा कि उसकी शादी एक मार्च 2021 को विपक्षी निवासी बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान के साथ हुई थी। वादी के अनुसार दहेज से संतुष्ट नहीं होने के कारण पति समेत ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करते थे। 11 लाख रुपये की मांग करते थे। आरोप है कि वादी का जेठ उस पर बुरी नजर रखता था। 29 मई 2024 को जेठ ने कमरे में घुसकर वादी के साथ दुराचार का प्रयास किया। उसने पति पर भी गंभीर आरोप लगाए। मांग पूरी नहीं होने पर जून 2024 को ससुरालीजनों...