संतकबीरनगर, अप्रैल 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र में मान्यता प्राप्त वित्त विहीन कालेजों में अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। इसका नतीजा है कि शिक्षण कार्य की गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अभिभावक अपने पाल्यों की शिक्षा को लेकर चिन्तित नजर आ रहे हैं। इससे उनमें अव्यवस्था को लेकर आक्रोश पनप रहा है। धनघटा क्षेत्र के अभिभावक ओमप्रकाश, नागेन्द्र शुक्ला, विकास शुक्ला, अर्जुन तिवारी, रामलगन, सेराजुद्दीन, देवेन्द्र सिंह, अलगू प्रसाद चौरसिया, महेश चौरसिया, दिनेश चन्द्र, बालेन्द्र, हफीजुल्लाह, श्रवण पाल, रामरतन सिंह, प्रेमनरायन, रामचन्द्र व राजू वर्मा आदि ने बताया कि परिषदीय और वित्त पोषित कालेजों में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य में ...