आरा, फरवरी 18 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के 26 नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय में फिर से हाजिरी बनाने की स्वीकृति दे दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने यह स्वीकृति प्रदान की है। पत्र जारी होने के बाद पीड़ित शिक्षकों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बता दें कि पिछले वर्ष 24 अप्रैल को बीडीओ कार्यालय की ओर से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अप्रशिक्षित शिक्षकों को हाजिरी बनाने से रोक लगाने का पत्र जारी किया गया था। इसके बाद से ये शिक्षक अपने विद्यालयों से दूर थे। पीड़ित शिक्षकों ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां मामला अब भी लंबित है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की ओर से 12 अगस्त 2024 को अप्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में सकारात्मक दिशा निर्देश जारी ...