मधेपुरा, फरवरी 16 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि अमेरिका से अप्रवासी भारतीय को अपमानजनक तरीके से भेजे जाने खिलाफ एनएसयूआई ने आक्रोश जताया। जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में टीपी कॉलेज मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एनएसयूआई कार्यकर्ता भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से हथकड़ी से बांधकर भेजे जाने और इस पर मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ आक्रोशित दिखे। जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिकी सरकार ने अप्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीके हथकड़ियों में बांध कर सेना के विमान से भारत भेजा है । यह बहुत ही शर्मनाक और मानवता को कलंकित करने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरा पर भी इस तरफ कोई चर्चा नहीं होना देश का अपमान है। मौके पर जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, रणधीर कुमार, संजीत कुमार, अमित कुमार, रितेश कु...