नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- एक अभूतपूर्व घटनाक्रम में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में एशिया कप ट्रॉफी ही 'चुरा' लिया। वह ट्रॉफी और भारतीय खिलाड़ियों के मेडल को अपने साथ होटल लेकर चले गए। वजह ये थी कि खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप जीता लेकिन उसके बाद 90 मिनट तक पूरी तरह से नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी तुरंत मैदान पर आ गए थे और कुछ के साथ उनके परिवार भी थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा, मुख्य कोच गौतम गंभीर की पत्नी नताशा और बेटियां भी मैदान पर थीं और सभी बहुत खुश दिख रहे थे। भारतीय टीम से 20 -25 गज की दूरी...