कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़े गांव के समीप शनिवार सुबह तेज रफ्तार अप्पे की टक्कर से एक बाइक सवार विद्युत संविदाकर्मी की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के शिकंदरपुर बजहा गांव का 40 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र भुल्लन विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी था। इन दिनों उसकी तैनाती करारी इलाके के अर्का महमदपुर उपकेंद्र में थी। शनिवार की सुबह वह बाइक लेकर घर से उपकेंद्र पर ड्यूटी करने जा रहा था। बड़े गांव के सामीप पीछे से आए तेज रफ्तार अप्पे ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गया। इस दौरान अप्पे उसे रौंदते हुए गुजर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने अप्पे समेत पकड़कर पुलिस के ...