कौशाम्बी, अगस्त 9 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। रक्षा बंधन पर्व के दौरान शनिवार शाम लगभग चार बजे भरवारी रेलवे फाटक पर एक तेज रफ्तार अप्पे ने फाटक तोड़ दिया। इसके चलते क्रॉसिंग की दोनों तरफ सड़क पर लम्बा जाम लग गया। इससे व्यापारियों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ा जाम में फंसे लोग भी हलाकान रहे। दूसरी ओर जाम देख स्थानीय लोगों को सौ मीटर दूरी तय करने के लिए तीन से चार किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ा शनिवार शाम चार बजे एक अप्पे सवारियां लेकर मंझनपुर से मूरतगंज की ओर जा रहा था। जब वह भरवारी रेलवे फाटक पर पहुंचा तो गेटमैन फाटक बंद करने लगा। अप्पे चालक तेजी ने तेजी दिखाते हुए वाहन को क्रॉस कराना चाहा और एक फाटक पार कर गया। जैसे ही वह दूसरे फाटक के पास पहुंचा तो गेटमैन ने दूसरा फाटक नीचे कर दिया था। अप्पे चालक की जल्दबाजी के चक्कर में दूसरा गेट अप्...