गुड़गांव, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम जोनल कार्यालय ने इंटरनैशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड (आईआरएएल) की तरफ से अप्पू घर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी मामले में दिल्लील एनसीआर में पांच ठिकानों पर छापेमारे। इस दौरान आपत्तिजनक सबूत जब्त किए। इसमें बैंक खाते और डिजिटल उपकरण शामिल हैं। ईडी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 25 सितंबर को यह कार्रवाई धन शोधन अधिनियम के तहत की गई है। यह जांच गुरुग्राम पुलिस और दिल्ली ईओडब्ल्यूए की तरफ से आईआरएएल, ईओडी एम्यूजमेंट पार्क प्राइवेट लिमिटेड, जियान विजयेश्वर, रॉबिन विजयेश्वर और अन्य संबंधित संस्थाओं के खिलाफ निवेशकों के साथ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने को लेकर दर्ज एफआईआर के तहत की गई है। आईआरएएल ने करीब 1500 निवेशकों से 450 करोड़ की राशि जमा की...