पटना, जून 2 -- अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल ने अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ टीम के साथ मरीज किशोर कुणाल को 24 घंटे के भीतर इलाज कर बचा लिया। मरीज को गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पाया गया कि मरीज थ्रोम्बोसिस से ग्रसित था। जिसके कारण रक्त के थक्के बन गए थे। मरीज को तत्काल थ्रोम्बोलाइटिक थेरेपी दी गई। इससे मरीज की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ। अस्पताल के निदेशक पद्म श्री डॉ. विजय प्रकाश ने कहा कि सफल उपचार पर गर्व है। उन्होंने कहा कि टीम की अथक मेहनत, अत्याधुनिक तकनीक और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया से यह संभव हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...