देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाजला चौक स्थित झारखंड का तीसरा व संताल में पहला अपोलो क्लिनिक देवघर में शनिवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गयी। जिसमें मंत्री के साथ डॉ.राजऋषि मित्रा (हेड-नेक एंड स्कल बेस ओन्को सर्जन), डॉ.ऑभ्रो मंडल(डेटल एंड ओरल ऑन्कोलोजी स्पेशलिस्ट)शामिल थे। मौके पर विनायक सिन्हा ने बताया कि अपोलो क्लिनिक झारखंड का तीसरा व संताल का पहला क्लिनिक होगा, जहां विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी। यहां सभी प्रकार के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की सुविधा उपलब्ध होगी। जो हर तरह की बीमारियों का उच्च स्तरीय इलाज करेंगे। इस प्रकार की डायग्नोस्टिक सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलाइज डॉक्टरों की सेवा 14 अप्रैल से अपोलो क्लिनिक में दी जाएगी। वहीं देवघर ...