चम्पावत, फरवरी 17 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में पहली बार अपोलो अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की नब्ज टटोलेंगे। 21 और 22 फरवरी को सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि 21 फरवरी को घटोत्कच मंदिर और 22 फरवरी आरटीओ ऑफिस टनकपुर के सामने स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें अपोलो अस्पताल नई दिल्ली एवं स्थानीय वरिष्ठ चिकित्सक नेत्र, हड्डी रोग, मधुमेह, रक्तचाप, बाल रोग, ईएनटी, स्त्री रोग आदि की जांच कर दवाई बाटेंगे। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और दीपक रजवार ने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...