वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 12 -- यूपी के गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक छात्र के साथ सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन जालसाजों ने युवक से रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और लखनऊ में नकली ट्रेनिंग भी कराई। इसके बाद 10 साल तक झांसा देते रहे मगर नौकरी नहीं मिली। अब रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के प्रज्ञानगर नई कालोनी निवासी देव प्रकाश पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने पीपीगंज भरोहिया निवासी प्रभाकर मिश्र उर्फ रिंकू, शाहपुर एल्युमिनियम फैक्ट्री रोड, कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी निवासी अखिलेश दूबे, और देवरिया के एकौना (रकहट) निवासी दुर्गेश पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। देव प्रकाश के मुताबिक वर्ष 2015 में प्...