भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एएसआई यानी एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के भागलपुर चैप्टर द्वारा बुधवार को मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में पीजी सर्जरी के छात्रों के लिए क्लास लगी। इस क्लास में बतौर वक्ता विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार चौधरी ने अपेंडिस की बीमारी व इसके ऑपरेशन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे अपेंडिस होता है और इसकी सर्जरी करते वक्त क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीएम सिन्हा ने की। इस मौके पर विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक राय, डॉ. जेपी सिन्हा, डॉ. बीके जायसवाल, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. पवन झा, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह व डॉ. मनीष पांडेय आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...