जमशेदपुर, जुलाई 17 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे मेंस यूनियन प्रयास से अपेंडिक्स पीड़ित टीटीई दुर्गा चरण को टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर किया गया है। मेंस यूनियन नेता शिव कुमार शिव ने बताया कि दुर्गा चरण को कई दिनों से अपेंडिक्स के कारण पेट में दर्द हो रहा था। सूचना पाकर संजय सिंह, राजेश दुबे, तुलसी, सुधीर तिवारी एवं अन्य कर्मचारी टाटानगर रेलवे अस्पताल पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता कर दुर्गा चरण को तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल भेजने की व्यवस्था कराई गई। उन्होंने कहा कि टाटानगर रेलवे अस्पताल की चिकित्सा सेवा में विस्तार होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...