छपरा, जून 16 -- छपरा। सारन जिले से बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए देहरादून रवाना हुए कराटे खिलाड़ी अपूर्व व प्रियांशी ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। जिला कराटे संघ सारण के अध्यक्ष आकाश कुमार राय ने बताया कि चारों खिलाड़ी दिनांक 14 और 15 जून को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के प्रांगण मैच खेल कर दो कांस्य पदक प्राप्त किया तथा प्रदेश का मान सम्मान बना रखें। अपूर्व सिन्हा 11 साल- 30 किलोग्राम भार वर्ग में व प्रियांशी 10 साल - 25 किलोग्राम भार वर्ग में पदक जीतने में कामयाब रहीं। अर्णवी सिन्हा तथा आराध्या सिंह भदोरिया दो खिलाड़ी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए श्री आकाश ने बताया कि कोच राजेश सिंह का बहुत योगदान रहा जिससे बच्चे सफल हो सके। राज्य कराटे संघ बिहार के सभी पदाधिकारी ने वही योजना स्थल...