लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- मितौली थाना क्षेत्र के कस्बा भीखमपुर के अपूर्व की शाहजहांपुर के पुवायां स्थित ननिहाल कुंवरपुर जप्ती में हुई हत्या से कस्बे के लोगों की आंखे नम हैं। किशोर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उसके ननिहाल में किया गया। सैकड़ों लोग कस्बे से अपने अपने वाहनों से किशोर के ननिहाल पहुंच गए। कस्बा निवासी मनीष अवस्थी के इकलौते पुत्र अपूर्व अवस्थी की उसके ननिहाल कुंवरपुर पुवायां शाहजहांपुर में गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 16 वर्षीय युवा अपूर्व अपने ननिहाल में रहकर ही कक्षा 10 में पढ़ाई करता थे। अपूर्व की मां वंदना अवस्थी की मृत्यु 10 वर्ष पहले हो गई थी। जिसके चलते वह अपने मामा प्रमोद कुमार निवासी कुंवरपुर में रहकर पुवायां के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था। उसके पिता भीखमपुर रहते हैं और यहीं खेती बाड़ी करते हैं। वह हर 1...