नई दिल्ली, जून 13 -- द ट्रेटर्स के पहले तीन एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं। पहले एपिसोड्स में सभी कंटेस्टेंट्स को गाड़ियों में पैलेस में लाया गया। जन्नत जुबैर, उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा एक ही गाड़ी में पैलेस में आए। तीनों के बीच हंसी-मजाक वाला बॉन्ड देखने को मिला। पैलेस में पहुंचने के बाद उर्फी ने जन्नत और अपूर्वा को बताया कि उन्हें कॉमेडियन हर्ष गुजराल पसंद थे।] इस शो में कई सिलेब्स नजर आ रहे हैं। इन सिलेब्स में हर्ष गुजराल का नाम भी शामिल है। शो में उर्फी ने बताया कि एक वक्त था जब उन्हें हर्ष बहुत पसंद थे। जन्नत उर्फी से पूछती हैं कि क्या हर्ष उन्हें पसंद करते हैं? इसपर उर्फी कहती हैं कि वो हर्ष को पसंद करती थीं।उर्फी को पसंद थे हर्ष गुजराल उर्फी कहती हैं, "मैं झूठ नहीं बोलूंगी, एक टाइम पर हर्ष मुझे बहुत पसंद था। हालांकि, वो बात आगे नहीं...