नई दिल्ली, जुलाई 6 -- द ट्रेटर्स में नजर आईं अपूर्वा मखीजा इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं। अपूर्वा को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही थी कि उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ है। अब इस दावे पर अपूर्वा मखीजा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है। अपूर्वा ने कहा कि वो 41 करोड़ का वन टेंथ भी नहीं कमा पा रही हैं।41 करोड़ की नेटवर्थ पर क्या बोलीं अपूर्वा मखीजा बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में अपूर्वा मखीजा ने कहा, "मैं हर जगह हूं, लेकिन मेरी नेटवर्थ 41 करोड़ के आसपास भी नहीं है। मैं उसका वन टेंथ भी नहीं कमा पा रही हूं।" अपूर्वा ने कहा ये खबर देखकर मेरी मां भी हैरान थीं। वो मुझसे सवाल पूछ रही थीं।अपूर्वा की मां ने पूछे सवाल अपूर्वा ने कहा, "मेरी मां ने मुझे स्क्रीनशॉट भेजा और पूछा कि कहां है ये सारा पैसा? क्यों नहीं हम घर खरीद ...